पालिका ने नहीं किया चार कराेड़ से अधिक के बिल का भुगतान, अंधेरे में नैनीताल

नैनीताल, 20 मार्च (हि.स.)। सरोवर नगरी के नाम से प्रसिद्ध नैनीताल एक बार फिर अंधकार में डूब गया है। नगर पालिका द्वारा विद्युत विभाग का चार करोड़ 12 लाख रुपयों के अदेय बिल जमा न करने के कारण ऊर्जा निगम ने बुधवार शाम स्ट्रीट लाइटों यानी पथ प्रकाश व्यवस्था का संयोजन काट दिया है। इससे रात्रि में पूरे शहर में अंधेरा छा रहा है, और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर नगर पालिका की कमजोर आर्थिक स्थिति जगजाहिर स्थिति में बनी हुई है। बताया गया है कि गुरुवार शाम तक इस संबंध में नगर पालिका और विद्युत विभाग के अधिकारियों के बीच बैठक होने जा रही है।

विद्युत विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल नगर पालिका पर विद्युत विभाग का लंबे समय से पथ प्रकाश व्यवस्था का बिल शेष चल रहा है। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता एसके सहगल ने बताया कि पालिका पर चार करोड़ 12 लाख रुपये का अवशेष है। होली से पूर्व ही पालिका को नोटिस देकर भुगतान करने को कहा गया था, लेकिन भुगतान न होने के कारण निगम को संयोजन काटना पड़ा।

पिछले वर्ष उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप से जुड़ा था संयोजन

उल्लेखनीय है कि यह पहला मामला नहीं है जब अवशेष भुगतान न होने पर पथ प्रकाश व्यवस्था का संयोजन काटा गया हो। पिछले वर्ष भी नगर पालिका का बिल अवशेष होने के कारण ऊर्जा निगम ने संयोजन काट दिया था। उस दौरान करीब 12 दिन तक नैनीताल नगर रात्रि में अंधकार में रहा था और मामला उच्च न्यायालय तक पहुँच गया था। बाद में न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद शहर में स्ट्रीट लाइटें पुनः जल पाई थीं।

बिल का भुगतान न होने पर नियमित संकट

सूत्रों के अनुसार, नगर पालिका के स्ट्रीट लाइट का मासिक बिल दो से तीन लाख रुपये का आता है। समय पर भुगतान न होने के कारण अवशेष लगातार बढ़ता जा रहा है। विद्युत विभाग का कहना है कि यदि पालिका समय पर हर महीने बिल का भुगतान करे, तो इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर