कांग्रेस अध्यक्ष माहरा ने अल्माेड़ा बस हादसे में रेस्क्यू में देरी का लगाया आरोप 

देहरादून, 04 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने जनपद अल्मोड़ा के सल्ट तहसील में हुए हृदय विदारक सड़क हादसे में रेस्क्यू के मामले में स्थानीय प्रशासन और सरकार की ओर से बरती गई लापरवाही का आरोप लगाया है।

कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने अल्मोड़ा जिले के मार्चुला के पास एक सड़क हादसे में 36 लोगों की जान चली गई। सात बजे हुई हादसे की घटना के बाद वहां के जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाने के लिए जिला अधिकारी अल्मोड़ा को फोन किया परंतु जिला अधिकारी ने डेढ़ घंटे तक किसी का फोन नहीं उठाया। घटनास्थल पर सरकारी लापरवाही के चलते एम्बुलेंस देर से पहुंची। इसके बाद घायलों को रामनगर पहुंचाया गया परंतु वहां पर भी वह व्यवस्था नहीं थी, जो होनी चाहिए थी।

उन्हाेंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि हमने एयरलिफ्ट करने के लिए चापर भेजें परंतु चापर रामनगर भेजे गए हैं। यदि चौपर को घटना स्थल मरचुला भेजा जाता तो कई लोगों की जान बच सकती थी।

उन्हाेंने कहा कि सरकार से गुजारिश है कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये औरथा घायलों को 05 लाख की सहायता तुरंत उपलब्ध कराने की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि एंबुलेंस के देर से पहुंचने का कारण और जिलाधिकारी के फोन ना उठाने के प्रकरण की जांच होनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

   

सम्बंधित खबर