संदिग्ध अवस्था में मिला वृद्ध किसान का शव

फतेहपुर, 31 मार्च(हि.स.)। जिले में सोमवार को खेत में पानी लगाने गए वृद्ध किसान का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की है।

बकेवर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी किसान राम विशाल वर्मा (63) कल रात अपन खेत में पानी लगाने गए थे। आज सुबह जब परिजन नाश्ता लेकर नलकूप में गये तो बुजुर्ग को मृत देखकर सन्न रह गये। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मृतक वृद्ध किसान राम विशाल वर्मा के पुत्र अनुराग पटेल ने पुलिस को एक तहरीर देते हुए बताया कि पिताजी कल रात खेत में पानी लगाने गए थे आज सुबह पिता का शव नलकूप के पानी की टंकी के पास पड़ा मिला। हालांकि ग्रामीणों में चर्चा है कि मृतक का शव नलकूप में फांसी के फंदे में लटका मिला था। मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। रिपोर्ट के बाद उसी के अनुरूप अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार

   

सम्बंधित खबर