फर्रुखाबाद, 29 अक्टूबर (हि.स.)। कायमगंज थाना क्षेत्र में नानी के यहा आये बालक की तालाब में डूब कर मौत होगई।पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। माहिर अली (5) पुत्र आवेज निवासी भुक्सी अपनी नानी के यहां कुंआ खेड़ा पिछले 6-7 दिन पूर्व आया था।
बुधवार काे माहिर अपने मामू सरताज़ के लड़के दानेश के साथ गांव के पास बने तालाब पर घूमने गया था। पानी से भरे तालाब में खेलते खेलते पैर फिसलने से डूब गया। यह बात मामा के लड़के ने अपने घर पहुंचकर परिजनों को दी। माैके पर परिवार वाले पहुंचे और तालाब से बालक काे
निकालते हुए निजी चिकित्सक के पास पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे कुआ खेड़ा चौकी इंचार्ज ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



