नारायणा स्कूल में अब नृत्य, संगीत, खेल और रेडियो जॉकी की ट्रेनिंग, ग्रैंडमास्टर दिव्येन्दु बरुआ और डोना गांगुली जैसे दिग्गज देंगे प्रशिक्षण

कोलकाता, 1 मार्च (हि.स.) ।

दक्षिण भारत के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान नारायणा स्कूल अब अपने पाठ्यक्रम में नए आयाम जोड़ने जा रहा है। छात्रों के समग्र विकास के लिए स्कूल प्रबंधन ने नृत्य, संगीत, रेडियो जॉकी और खेलकूद (शतरंज और फुटबॉल सहित) में विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की है। इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों के साथ समझौता किया गया है, जिससे छात्रों को वास्तविक अनुभव और पेशेवर मार्गदर्शन मिल सके।

नारायणा स्कूल ने इस नई पहल के तहत अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त नृत्यांगना डोना गांगुली, ग्रैंडमास्टर दिव्येन्दु बरुआ, प्रसिद्ध फुटबॉलर मेहताब हुसैन और जाने-माने रेडियो जॉकी वरुण के साथ साझेदारी की है। इसके अलावा, मुंबई के प्रसिद्ध फर्टाडोस म्यूजिक स्कूल और गुरुग्राम के टॉरिन्स म्यूजिक स्कूल भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।

स्कूल प्रबंधन को उम्मीद है कि यह पहल छात्रों के लिए लाभदायक साबित होगी और उन्हें अपनी रुचि के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

गौरतलब है कि नारायणा स्कूल हाल ही में संपन्न हुए 48वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में सक्रिय रूप से भागीदारी कर चुका है। अब इसी क्रम में छात्रों के कौशल विकास और पाठ्यक्रम को और समृद्ध करने के उद्देश्य से यह नई पहल की गई है।

फिलहाल पश्चिम बंगाल में नारायणा स्कूल की 23 शाखाएं कार्यरत हैं, लेकिन जल्द ही आठ और नए स्कूल खोलने की योजना बनाई गई है। इसके बाद कुल 31 स्कूलों के माध्यम से छात्रों को शिक्षा प्रदान की जाएगी।

इस करार की औपचारिक घोषणा नारायणा स्कूल पश्चिम बंगाल और नारायणा इंटरनेशनल स्कूल की ओर से एकेडमिक हेड प्रियंका मुखर्जी ने कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित एक समारोह में की। इस मौके पर ग्रैंडमास्टर दिव्येन्दु बरुआ, नृत्यांगना डोना गांगुली, फुटबॉलर मेहताब हुसैन, रेडियो जॉकी वरुण, फर्टाडोस म्यूजिक स्कूल और टॉरिन्स म्यूजिक स्कूल के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर