नटरंग ने एक भारत श्रेष्ठ भारत पहल के तहत आईआईटी जम्मू में भव्य रंगमंच और नृत्य शो का आयोजन किया
- Neha Gupta
- Apr 09, 2025


जम्मू, 9 अप्रैल । जम्मू और कश्मीर के प्रमुख सांस्कृतिक संगठन नटरंग ने राष्ट्रीय श्रृंखला एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जम्मू में भव्य रंगमंच और नृत्य प्रस्तुति के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आईआईटी जम्मू के छात्र मामलों के विभाग द्वारा आयोजित इस शो की रूपरेखा, डिजाइन और निर्देशन पद्मश्री बलवंत ठाकुर ने किया था जिन्हें इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रचार और राष्ट्रीय एकता में उनके असाधारण योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।
शाम की शुरुआत श्री माता वैष्णो देवी और भैरव नाथ की दिव्य गाथा को दर्शाने वाले एक शक्तिशाली संगीतमय नाट्य अभिनय से हुई। बलवंत ठाकुर द्वारा लिखित और निर्देशित और नीरज कांत द्वारा सहायता प्राप्त इस प्रदर्शन में भैरव नाथ के मंदिर की पौराणिक लड़ाई और आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला गया जो वैष्णो देवी तीर्थयात्रा के पूरा होने का प्रतीक है। इस कार्यक्रम ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और बार-बार तालियाँ बजाईं तथा खड़े होकर तालियाँ बजाईं।
नाटकीय उद्घाटन के बाद जम्मू और कश्मीर के रंग थीम पर दस जीवंत नृत्य प्रस्तुतियों के साथ मंच जीवंत हो उठा। इन प्रस्तुतियों ने क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक ताने-बाने को दर्शाया जिसमें लय, गति और परंपरा में इसकी विविधता को दर्शाया गया। सनी मुज्जू द्वारा कोरियोग्राफ किए गए और कुर्पा बावने और आर्यन सिंह द्वारा समन्वित नृत्यों ने विविधता में एकता का जश्न मनाया जो भारत को परिभाषित करती है। इस समारोह में आईआईटी जम्मू के प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने भाग लिया जिनमें सरताज उल हसन (डीन, छात्र मामले), अरविंद कुमार (एसोसिएट डीन) और आर.पी. प्रजापत (सहायक रजिस्ट्रार) शामिल थे जिन्होंने प्रदर्शन की सराहना की और टीम को उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए बधाई दी।