नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी का भाजयुमो ने किया पुतला दहन

कटिहार, 18 अप्रैल (हि.स.)। नेशनल हेराल्ड में हुए घोटाले को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने कटिहार के शहीद चौक पर राहुल गांधी और सोनिया गांधी का पुतला फूंका। इस अवसर पर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जशीट में कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का नाम सामने आया है, जो इस मामले की परतें खोल रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 2014 से पहले देश को लूटने का काम किया है। अब ईडी ने यंग इंडिया की करोड़ों रुपए की संपत्ति अटैच करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।

कार्यक्रम में भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे, जिनमें जिला महामंत्री गोविंद अधिकारी, भाजपा नेता चंद्रभूषण ठाकुर, पूर्व जिला महामंत्री वीरेंद्र यादव और भाजयुमो जिला महामंत्री जॉक्सन यादव शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

   

सम्बंधित खबर