चंडीगढ़: चंडीगढ़ सेक्टर 18 टैगोर थियेटर में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। संस्कार भारती के पांच दिवसीय वार्षिक समारोह के पहले दिन राष्ट्रीय कवि संगम के साथ मिलकर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन करके पहला दिन साहित्य को समर्पित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉक्टर जगदीश मित्तल जी एवं तेजिंदर गुप्ता टोनी व गौ सेवा आयोग हरियाणा के चेयरमैन स्वर्ण गर्ग बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। वही इस मौके पर भजन सम्राट कन्हैया मित्तल ने विशेष अतिथि के रूप शिरकत की। संस्कार भारती के मार्गदर्शक प्रोफेसर सौभाग्य वर्धन ने अपने उद्बोधन में संस्कार भारती के इतिहास एवं कार्य प्रणाली पर विचार रखे। सौभाग्य वर्धन जी ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रबुद्ध कवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय कवि संगम के प्रणेता जगदीश मित्तल जी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के आयोजन प्रभारी सुरेंद्र सिंगला ने सभी के स्वागत में अपने विचार रखें। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ। इसके उपरांत कार्यक्रम के संचालक डॉ अनीश गर्ग ने मां-बाप को समर्पित करते हुए दो पंक्तियों से कार्यक्रम कभी सम्मेलन की शुरुआत की,"मेरे घर में भी है मंदिर जहां भगवान रहते हैं..करें हम जिनकी पूजा उन्हें मां-बाप कहते हैं", सबसे पहले युवा कवि यश कांसल ने पढ़ा," बुद्ध की कहानी को,कबीर की वाणी को,अनसूया सयानी को,भागवत पुरानी को..
है नमन है नमन", इसके बाद अंतरराष्ट्रीय कवित्री प्रियंका राय ने अपनी दमदार प्रस्तुति कुछ यूं दी,"भारत की आन बान सम्मान की खातिर जीती हूं,मुरझाए चेहरे पर मैं मुस्कान के खातिर जीती हूं,जीते होंगे लोग यहां धन दौलत शोहरत की खातिर, सच कहती हूं मैं तो हिंदुस्तान की खातिर जीती हूं" इसके बाद प्रसिद्ध कवि पीके आजाद ने देशभक्ति पर अपनी बुलंद आवाज़ में कहा," वतन में अमन कायम हो कहीं पर भी न दंगा हो,हर इक भूखे को रोटी हो हर इक प्यासे को गंगा हो, सफ़र जब आख़िरी हो तो कफ़न मेरा तिरंगा हो", ओज के युवा कवि मोहित शौर्य ने सम्मेलन में रंग बिखेरते वीर रस को आगे बढ़ते हुए कहा,"
ज़िंदगी जीने के जुनून तक जाएगा, मेहनत के पसीने और खून तक जाएगा,पैसों की तलाश है तो हाईवे पकड़ लो,यह गांव का रास्ता है सुकून तक जाएगा",
राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रसिद्ध अशोक बत्रा जी ने कुछ यूं कहा,"ग़र अंधेरा धुंध धुआं मिल के गठबंधन बना लें तो कहो वे सूर्य की तेजस्विता को रोक लेंगे"
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तेजेंद्र गुप्ता टोनी, श्रवण गर्ग चेयरमैन हरियाणा गौ आयोग समिति, संस्कार भारती के अध्यक्ष यशपाल कुमार, सचिव मनोज सिंह, गुरमीत कौर गोल्डी, वंदना भारती, पार्षद सुनीत सिंगला, पार्षद जय कौशिक,टैगोर थिएटर के डायरेक्टर अभिषेक शर्मा, बलकार सिद्धू, वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम विज,मनोज गर्ग, सुरेंद्र गोयल और के के शारदा पंचकुला के धार्मिक एवं सामाजिक संस्था के प्रतिनिधि प्रदीप गर्ग, दलीप तिवारी, एडवोकेट संजय कुमार जैन, दिनेश गुप्ता, दिनेश बंसल, धर्मपाल सिंगला,राकेश गोयल, पुनीत बंसल विशेष तौर पर उपस्थित रहे।