रुपए के लेनदेन को लेकर हुई कहासुनी के बाद बेटे ने पिता को कुल्हाड़ी से काटा, मौत

जयपुर, 4 नवंबर (हि.स.)। किशनगंज थाना क्षेत्र में महरावता रुंडी गांव में बेटे ने पिता को कुल्हाड़ी से सिर में वार कर हत्या कर दी। रविवार रात शराब के नशे में बेटे की रुपए के लेनदेन को लेकर कहासुनी हुई थी। झगड़ा करने से मना करने पर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।

किशनगंज थाना सीआई विनोद कुमार मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के महरावता रुंडी गांव निवासी रामस्वरूप शहरिया (55) घर पर ही था। इसी दौरान उसका बेटा रामसिंह (35) शराब के नशे में गाली गलौज कर रहा था। मना करने पर युवक पिता से जमीन के रुपए के लेनदेन को लेकर कहासुनी करने लगा। इसी दौरान विवाद बढ़ने पर उसने कुल्हाड़ी से अपने पिता रामस्वरूप के सिर पर दो से तीन बार वार हत्या कर दी। पिता-पुत्र दोनों खेती करते थे।

सीआई विनोद कुमार मीणा ने बताया कि वारदात के समय आरोपी की मां गिरजावती घर पर थी। वारदात के बाद गिरजावती थाने पहुंची और पूरा घटनाक्रम बताया। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही साक्ष्य एकत्रित करने के लिए फोरेंसिक और एमओबी टीम भी मौके पर पहुंची। सूचना पर सोमवार को एसपी राजकुमार चौधरी, डीएसपी ओमेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। पुलिस ने हत्या करने के आरोपी बेटे को डिटेन कर लिया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर