नौशेरा पुलिस ने धारदार हथियार (टोका) के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 27, 2024

जम्मू, 27 दिसंबर (हि.स.)। नौशेरा पुलिस ने धारदार हथियार (टोका) के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है ।
नौशेरा पुलिस ने धल्लैन नौशेरा में विशेष नाका लगाया और चेकिंग के दौरान राजौरी की तरफ से सुंदरबनी की तरफ आ रहे एक ट्राले काे चेकिंग के लिए रोका गया। पूछताछ करने पर उक्त ट्राला के चालक ने अपना नाम सरबजीत सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी हैलर तहसील अजनाला जिला अमृतसर बताया। चेकिंग के दौरान उक्त चालक के कब्जे से एक धारदार हथियार (टोका) बरामद किया गया। इस पर पुलिस स्टेशन नौशेरा में मुकदमा एफआईआर नंबर 184/2024 यू/सेक 4/25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया और मामले की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता