असमः उमरांग्सू खदान बचाव कार्य में नौसेना के गोताखोर तैनात



उमरांग्सू खदान बचाव कार्य से संबंधित तस्वीर।

उमरांग्सू खदान बचाव कार्य से संबंधित तस्वीर।

- पानी का स्तर 100 फीट तक पहुंचने के कारण नौसेना की तैनाती

डिमा हसाओ (असम), 07 जनवरी (हि.स.)। असम के डिमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे खनन श्रमिकों को बचाने के लिए भारतीय सेना और नौसेना ने प्रयास तेज कर दिए हैं। बढ़ते जलस्तर, जो अब 100 फीट के करीब पहुंच गया है, उसने असम-मेघालय सीमा के पास सुदूर 3 किलो क्षेत्र में चल रहे बचाव कार्यों के लिए बड़ी चुनौतियां खड़ी कर दी हैं।

माना जा रहा है कि खदान के अंदर करीब 15 से 20 श्रमिक फंसे हुए हैं, जो भारी बाढ़ के बाद जलमग्न हो गई है। सेना के इंजीनियर टास्क फोर्स (ईटीएफ) के नेतृत्व में जारी बचाव अभियान खदान के सुदूर स्थान और कठिन भूभाग के कारण बाधित हुआ है।

सहायता के लिए विशाखापत्तनम से नौसेना के गहरे गोताखोरों को बुलाया गया है। पानी के भीतर उन्नत बचाव उपकरणों से लैस, गोताखोरों के जल्द ही मिशन में शामिल होने की उम्मीद है। भारतीय सेना ने बाढ़ग्रस्त खदान के अंदर खतरनाक परिस्थितियों से निपटने के लिए 32 असम राइफल्स पाथफाइंडर यूनिट और पैरा गोताखोरों सहित विशेष टीमों को भी तैनात किया है।

वास्तविक समय का आकलन और रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए वरिष्ठ सेना अधिकारियों द्वारा हवाई सर्वेक्षण किया गया है। गोताखोरों, सैपर्स और तकनीकी विशेषज्ञों से बनी संयुक्त बचाव टीम फंसे हुए लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग कर रही है।

चुनौतियों के बावजूद, सेना और नौसेना बचाव अभियान के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे मिशन के आगे बढ़ने पर सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है।

असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं।

ज्ञात हो कि सोमवार सुबह उमरांग्सू से 25 किमी दूर असम-मेघालय के 3 किलो इलाके में स्थित 300 फुट गहरी कोयले की खदान में काम कर रहे श्रमिक उस समय फंस गये, जब अचानक खदान में पानी भर गया। खदान में अंदर फंसे श्रमिकों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर