जम्मू व कटरा की करीब दो दर्जन ट्रेनें हुई प्रभावित, यात्री परेशान
- Admin Admin
- Dec 30, 2024
जम्मू,, 30 दिसंबर (हि.स.)। किसान संगठनों के रेल रोको आन्दोलन के कारण करीब 163 ट्रेनों को कैंसिलकी गई, 19 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया, 15 ट्रेनों को शार्ट ओरिजीनेट, 15 ट्रेनों को विलंब से चलाया गया तथा 09 ट्रेनों को रोककर चलाया जा रहा है। रोककर चलाए जाने वाले ट्रेनों को ऐसे स्थानों पर रोका जाएगा जहाँ रेलयात्रियों को कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े एवं उनको मूलभूत चाय पानी की सुविधा मिलती रहे। इस आंदोलन के कारण जम्मू, उधमपुर व श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशनों पर आने वाली व जाने वाली करीब डेढ़ दर्जन भर ट्रेनें रद्द की गई है जबकि करीब 6 ट्रेनें प्रभावित हुई है ऐसे में रेल यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है। हालांकि रेलयात्रियों को प्रभावित ट्रेनों की जानकारी मिलती रहे, इसके लिए रेलवे प्रषासन स्टेशनों पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लगातार उद्घोषणा की जाएगी। स्टेशनों पर सभी पर्यवेक्षक एवं वाणिज्य निरीक्षक अपने मुख्यालय में ही रहेंगे ताकि यात्रियों को सभी सुविधाएं मिल सके। रेलयात्रियों की जानकारी हेतु ट्रेन रद्दीकरण, शॉर्ट टर्मिनेट, शॉर्ट ओरिजिनेट, डायवर्टेड ट्रेनों की जानकारी बल्क मैसेज के द्वारा भी उपलब्ध कराई जा रही हैप् मुख्य स्टेशनों पर रेल यात्रियों को रिफंड लेने हेतु अतिरिक्त काउंटरों की व्यवस्था की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता