नीमगांव खीरी में 22 मार्च से समरस समाज निर्माण के लिए हाेगा शतचण्डी महायज्ञ एवं ग्रामोत्सव
- Admin Admin
- Mar 19, 2025

लखनऊ,19 मार्च (हि.स.)। लखनियांपुर नीमगांव खीरी में 22 मार्च से श्री शतचण्डी महायज्ञ एवं ग्रामोत्सव कार्यक्रम शुरू होगा। मेरा गांव मेरा तीर्थ की अवधारणा पर आयोजित ग्रामोत्सव का प्रारंभ गो एवं तुलसी पूजन से हाेगा। यज्ञ समिति के प्रबंधक नवनीत मिश्र ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि 22 मार्च को लखनियांपुर से टेढ़ेनाथ धाम तक कलश यात्रा निकाली जायेगी। इसके बाद प्रतिदिन प्रात: 5 बजे से वेदपाठी बटुकों के प्रभाती व रूद्रीपाठ होगा। प्रतिदिन प्रात: 8 बजे से 12 बजे तक यज्ञ व हवन होगा। दोपहर 12 से 4 बजे तक नित्य मलूक पीठ वृन्दावन के पीठाधीश्वर राजेन्द्र दास महाराज के शिष्य कथाव्यास धनंजय दास महाराज के श्रीमुख से प्रवचन व कथा होगी। रात्रि की बेला में रासलीला का कार्यक्रम होगा।
यज्ञ समिति के संरक्षक राज किशोर ने बताया कि ग्रामोत्सव का उद्देश्य समरस समाज व छुआछूत रहित समाज की स्थापना है। ग्रामोत्सव में यज्ञ के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्देश्य आनन्दोत्सव के साथ सभी का सहयोग व प्रतिनिधित्व रहता है। इस कार्यक्रम में गांव से विदा हो चुकी बेटियां अपने ससुराल वालों के साथ आमंत्रित की गई हैं।
यज्ञ स्थल से लेकर प्रवेश द्वार तक गाय के गोबर से लिपाई होती है। यज्ञशाला की परिक्रमा का आयोजन प्रतिदिन होता है। इसमें माताएं मंगलगीत गायन से सामाजिकता का संदेश देती हैं। इस आयोजन में प्लास्टिक का प्रयोग नहीं होता है। पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया जाता है। उन्हाेंने बताया कि 3000 कन्याओं का पूजन होगा। आयोजन से पहले पूरे गांव की सफाई की जाती है। भण्डारे का प्रसाद गांव के ही सब लोग मिलकर बनाते हैं।
ग्रामोत्सव में स्वच्छता प्रहरियों का होगा सम्मान ग्रामोत्सव कार्यक्रम में संत सम्मेलन होगा। इसके अलावा स्वच्छता प्रहरियों, समरसता, विशिष्ट कार्य, कृषक, शिक्षक व विद्यार्थी, ग्राम विकास से जुड़े बंधुओं एवं दिव्यांगों का सम्मान किया जायेगा।
------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन