आकांक्षी विकासखंड पूरेडलई, बाराबंकी को नीति आयोग से मिला डेढ़ करोड़ रुपए का पुरस्कार
- Admin Admin
- Dec 28, 2024
बाराबंकी 28 दिसंबर (हि.स.)। नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा 500 आकांक्षात्मक विकास खंडों का चयन किया गया है। जिसमें जनपद बाराबंकी के दो आकांक्षात्मक विकास खण्ड निंदुरा व पूरेडलई है। नीति आयोग द्वारा पांच विषयगत क्षेत्र यथा स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं संबंध सेवाएं, आधारभूत अवसंरचना तथा सामाजिक विकास से संबंधित निर्धारित 40 इंडिकेटर के आधार पर त्रैमास जून 2024 की डेल्टा रैंक जारी की गई है। बेहतर प्रदर्शन के लिए आकांक्षात्मक विकासखंड पूरेडलई को डेढ़ करोड़ रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया है। आकांक्षी विकासखंड पूरेडलई ने नीति आयोग की आकांक्षी ब्लॉक योजना के तहत अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन और समग्र विकास में योगदान के लिए सम्मान प्राप्त किया है। यह पुरस्कार पूरेडलई को शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, बुनियादी सुविधाओं और कृषि जैसे विभिन्न क्षेत्रों की दिशा में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिया गया है।
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने इस अवसर पर कहा है कि यह पुरस्कार सभी के समर्पित प्रयासों का परिणाम है। हमारी टीम ने जमीनी स्तर पर बदलाव लाने और आम जनता को लाभ पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत की है। यह सम्मान हम सभी के लिए गर्व का क्षण है
मुख्य विकास अधिकारी अ.सुदन ने कहा की नीति आयोग की आकांक्षी विकासखंड योजना का उद्देश्य पिछड़े विकासखंड के विकास को तेज करना है । पूरेडलई ने इस योजना के तहत कई मापदंडों पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए अन्य ब्लॉकों के लिए उदाहरण स्थापित किया है
खंड विकास अधिकारी शिवजीत ने कहा है कि यह पुरस्कार टीम वर्क का परिणाम है, जिसमें डीएम सर का मार्गदर्शन, सीडीओ सर का नेतृत्व के साथ साथ, अन्य विभागों, सीएम फेलो और ब्लॉक के कर्मचारियों का सहयोग रहा है। यह पुरस्कार न केवल सभी का उत्साह बढ़ाएगा बल्कि विकास के नए आयाम को प्राप्त करने के लिऐ प्रेरित करेगा। पुरस्कार की धनराशि का उपयोग पांच थीम को ध्यान में रखकर विस्तृत कार्य योजना बनाकर किया जाएगा। हमारा प्रयास रहेगा कि उक्त धनराशि से ब्लॉक पूरेडलई और अधिक प्रगति प्राप्त कर सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी