
पलवल, 6 अप्रैल (हि.स.)। पलवल के बहीन थाना क्षेत्र में एक पड़ोसी ने 58 वर्षीय विधवा महिला के साथ रेप करने का मामला सामने आया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात काे वह रात को अपने घर में सो रही थी। रात करीब 11-12 बजे उनके पड़ोस में रहने वाला दिगंबर नाम का व्यक्ति उनके घर में घुस आया। जब उसकी नींद खुली और वह शोर मचाने की कोशिश करने लगी, तो आरोपी ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। आरोपी ने उसका गला भी दबाया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन उसे लेकर पुलिस थाने पहुंचे। पुलिस ने महिला का जिला नागरिक अस्पताल में मेडिकल करवाया। पीड़िता के गले पर चोट के निशान भी मिले हैं।
बहीन थाना प्रभारी रेणू शेखावत ने रविवार को बताया कि आरोपी के खिलाफ रेप सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है। टीम लगातार दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग