नेपाल के प्रधान सेनापति चार दिनों के भ्रमण पर भारत पहुंचे

काठमांडू, 10 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी के निमंत्रण पर नेपाली सेना के प्रधान सेनापति महारथी अशोक सिग्देल मंगलवार को दिल्ली पहुंच गए हैं। जनरल सिग्देल चार दिनों के भ्रमण पर कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इनमें देहरादून के भारतीय रक्षा अकादमी में भी एक कार्यक्रम होना है।

नेपाल के सैन्य प्रवक्ता के अनुसार नेपाली सेना के प्रमुख जनरल सिग्देल के साथ 9 सदस्यीय सैन्य प्रतिनिधिमंडल भी दिल्ली पहुंचा है। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 11 दिसंबर को जनरल सिग्देल को भारतीय थल सेनाध्यक्ष की मानद पदवी से अलंकृत करेंगीं। नेपाल और भारत के बीच पिछले सात दशकों से चली आ रही परंपरा के तहत यह मानद पदवी दी जाएगी। पिछले महीने 20 नवंबर को भारतीय सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने पांच दिनों के लिए नेपाल का दौरा किया था। इस भ्रमण के दौरान नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने उन्हें राष्ट्रपति कार्यालय में नेपाल सेना के जनरल के मानद रैंक से सम्मानित किया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

   

सम्बंधित खबर