झांसी के ग्राम डेली पहुँचकर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बोले पड़ोसियों चाय तो पिला दो

झांसी, 8 दिसंबर (हि.स.)। सनातन हिन्दू एकता को लेकर सनातन संस्कृति की अलख जगाने का कार्य कर रहे बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देर रात अचानक झांसी के एक गांव जा पहुंचे। यहां उन्होंने घरों में सो रहे लोगों को आवाज लगाकर जगाया और चाय पिलाने का आग्रह किया। उन्होंने एकत्र हुए बच्चों को दुलार भी किया।

बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मध्यप्रदेश के जिला शिवपुरी करैरा में आयोजित कथा का समापन कर शनिवार की रात मथुरा जा रहे थे। यहां झांसी स्टेशन पहुंचने के पूर्व अचानक वह झांसी के रक्सा स्थित ग्राम डेली में वरदान बिहार कॉलोनी में जा पहुंचे। रात साढ़े आठ बजे के बाद एकाएक वहां महाराज का काफिला रुकता देख वहां लोगों की भीड़ जुट गई।

महाराज ने वरदान बिहार कॉलोनी पहुंच कर वहां घरों में बैठे लोगों को आवाज लगाकर चाय पिलाने के लिए पुकारा। कहा पड़ोसियों चाय तो पिला दो। उनका चाय मांगने का यह अंदाज वही बुंदेलखंडी भाषा में था,जिसका वीडियो शोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा। इस दौरान उनके द्वारा पड़ोसियों चाय पिला दो वाले वाक्य को अलग अलग तरीके से विश्लेषित किया जा रहा है। कोई अंदाजा लगा रहा है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी यही के निवासी होने वाले है। तो कोई इसे करैरा के पड़ोस में होने की बात कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

   

सम्बंधित खबर