पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नेपाली युवक का शव आज शाम तक काठमांडू पहुंचेगा

काठमांडू, 23 अप्रैल (हि.स.)। पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों में से एक नेपाल का युवक भी शामिल है। मारे गए सुदीप न्यौपाने बुटवल के निवासी हैं। लुंबिनी से 45 किमी की दूरी पर रहे सुदीप के परिवार वालों ने पहगाम में उनके मौत की पुष्टि की है। उनका शव आज शाम तक काठमांडू लाया जाएगा।

परिवार वालों के मुताबिक वह चार दिन पहले शनिवार को अपनी मां रीमा पाण्डेय, बहन सुषमा काफ्ले और बहनोई युवराज काफ्ले के साथ कश्मीर की यात्रा पर गए थे। मृतक सुदीप के चाचा दधिराम न्यौपाने बुटवल 14 वार्ड के कमिश्नर हैं। उन्होंने फोन पर बताया कि 27 वर्षीय सुदीप परिवार में इकलौता बेटा था। वह काठमांडू में पब्लिक हेल्थ की पढ़ाई पूरा कर बुटवल में ही रहे आधुनिक समाज डेंटल क्लिनिक में कार्यरत थे। चाचा दधिराम ने बताया कि सुदीप के शव को कश्मीर से दिल्ली और दिल्ली से काठमांडू लाने की तैयारी की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

   

सम्बंधित खबर