सोनीपत, 28 अक्टूबर (हि.स.)। जमीनी विवाद के चलते सोनीपत के पुरानी बसौदी गांव में एक युवक
पर गोली चलाने की घटना सामने आई है। आरोप है कि ताऊ और उनके साथी ने मिलकर युवक पर
तीन गोलियां चलाईं, जिसमें एक गोली युवक के पैर में लगी। घायल युवक को तत्काल अस्पताल
पहुंचाया गया और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रमजान नामक युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेती
करता है और उसके ताऊ कप्तान के साथ खेत की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है।
इस विवाद के चलते कप्तान ने पहले भी कई बार उसे जान से मारने की धमकी दी थी। रविवार
की देर शाम को रमजान अपने खेत की तरफ जा रहा था कि तभी उसके ताऊ कप्तान और एक अन्य
व्यक्ति ने आकर उस पर हमला किया। जैसे ही रमजान ने मोटरसाइकिल मोड़ने की कोशिश की, हमलावरों
ने उस पर तीन गोलियां दागीं। इनमें से एक गोली उसके दाहिने पैर की पिंडली में लगी,
जिससे वह घायल हो गया। घायल रमजान किसी तरह गांव के पास स्थित एक शराब के ठेके तक
पहुंचा, जहां उसे डायल 112 की पुलिस टीम मिली। पुलिस ने स्थिति को समझते हुए उसे तुरंत
नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां से बाद में पीजीआई रेफर कर दिया गया। थाना बहालगढ़ के उप निरीक्षक समुंद्र सिंह ने बताया कि रमजान
की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम
के साथ घटनास्थल की जांच की है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन आरोपियों
की तलाश जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना