हिसार : बस्ती बचाने के लिए डीसी, एसपी व सीएम से लगाई गुहार

आरोपियों को गिरफ्तार करने व पुलिस चौकी बनाने की मांग

हिसार, 3 फरवरी (हि.स.)। जिला कारागार के पीछे पीएलए सेक्टर के समीप स्थित

वाल्मीकि बस्ती के लोगों ने उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री से अपनी बस्ती को

बचाने की गुहार लगाई है। इसको लेकर बस्ती के लोगों ने उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को

ज्ञापन सौंपा है।

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को दिए गए ज्ञापन में बस्ती के लोगों ने सोमवार को

बताया है कि वो पिछले करीब 50 वर्षों से इस

बस्ती में अपने पक्के मकान बना कर रह रहे हैं। वर्ष 2023 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण

के कुछ अधिकारियों ने हमारी बस्ती में सडक़ बनाने के नाम पर हमारे मकान तोडऩे की कोशिश

की। उस समय उन्होंने अधिकारियों से निवेदन किया था कि हम विकास कार्य होने से नहीं

रोक रहे हैं अगर आपको सडक़ बनानी है तो बेशक बना लें, लेकिन इसके लिए उनके घर नहीं तोड़े

जाएं। इसको लेकर उन्होंने हिसार सिविल कोर्ट में केस डाला हुआ है, जो अभी कोर्ट में

विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि पिछले करीब एक महीने से प्रतिदिन पड़ाव गुजरान निवासी

शमशेर उर्फ रालू, तलवंडी राणा निवासी सतबीर गुज्जर, मोडा, सोनू व सैकडों लोग प्रतिदिन

हमारी बस्ती में आकर हमें जाति सूचक गालियां देते हैं और जमीन खाली करने के लिए धमकी

देते हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि उक्त लोगों को गिरफ्तार किया जाए व उनकी

सुरक्षा की जाए और इसके लिए बस्ती में स्थाई रूप से पुलिस चौकी बनाई जाए।

इस दौरान बस्ती निवासी रामेश्वर, सोनू, अनिल, दीपक,

संतोष, बाला, बीरमति, कृष्णा, भतेरी, शमशेर, प्रेम देवी, राजबीर, आशा, प्रदीप, बबली, सुशील, संतोष, मीना, आशु, विक्रम, विमला, सरोज,

नीलम, संतोष, दीपक, सावित्री देवी, कविता, सुनील, रामशेर, निर्मल, शबनम, निर्मल, रेखा,

कृष्ण आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर