सिलीगुड़ी, 20 दिसंबर (हि.स)। न्यू जलपाईगुड़ी जीआरपी की पहल पर शनिवार को एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जीआरपी और लायंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एनजेपी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ‘उत्सर्ग’ नाम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी एवं कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सिलीगुड़ी जीआरपी के पुलिस अधीक्षक कुनुवर भूषण सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार रजक, एनजेपी जीआरपी के आईसी पासांग रिंजिंग शेरपा सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान एनजेपी जीआरपी के आईसी पासांग रिंजिंग शेरपा की ओर से कुनुवर भूषण सिंह और आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार रजक को फूलों का गुलदस्ता और बैज पहनाकर सम्मानित किया गया।इस रक्तदान शिविर में जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ रेल यात्री और आम लोग भी उत्साहपूर्वक स्वेच्छा से रक्तदान करने पहुंचे। शिविर में 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।
इसके अलावा कार्यक्रम में माटीगाड़ा क्षेत्र की सात वर्षीय काव्यश्री छेत्री को विशेष सम्मान दिया गया। कराटे में ब्लैक बेल्ट हासिल कर उत्तर बंगाल की पहली खिलाड़ी बनने पर उन्हें कुनुवर भूषण सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



