
सोनीपत, 23 अप्रैल (हि.स.)। विधायक निखिल मदान ने सोनीपत को
विकास के नए आयाम देने की घोषणा की है। विधायक आदर्श नगर एवं ग्राम योजना के तहत जिले
में एक करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य शुरू होंगे। इसके साथ ही सोनीपत महानगरीय
विकास प्राधिकरण (एसएमडीए) के गठन से शहर में रिकॉर्ड तोड़ विकास की उम्मीद जगी है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के
नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा सोनीपत को महानगर का दर्जा दिया गया है। विधायक मदान
ने बुधवार काे बताया कि दशहरा ग्राउंड, खेल स्टेडियम, और देवीलाल पार्क के सौंदर्यीकरण जैसे बड़े
प्रोजेक्ट्स की योजना तैयार है। रेवली गांव में 10 एकड़ भूमि पर दशहरा ग्राउंड और पीपीपी
मॉडल पर आधुनिक खेल स्टेडियम बनेगा। पेयजल आपूर्ति के लिए शामाबाद, जाजल, जाट जोशी,
और रेवली गांव में जलघर बनाए जाएंगे।
शहर की सड़कों का सौंदर्यीकरण भी
प्राथमिकता में है। मुरथल चौक से मुरथल अड्डा और बहालगढ़ चौक से महाराणा प्रताप चौक
तक सड़कों को आकर्षक बनाया जाएगा। एटलस रोड और सुभाष चौक से ओल्ड डीसी रोड तक सड़कों
पर स्वागत द्वार, बेंच, लाइट्स, और डिवाइडर लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, विवेकानंद
चौक और आईटीआई चौक का सौंदर्यीकरण होगा। विवेकानंद की प्रतिमा को नया रूप दिया जाएगा,
और आईटीआई चौक पर क्लॉक टावर बनेगा। सेक्टर 14 की मेन मार्केट में बेंच और लाइट्स लगेंगी,
जबकि मिशन कॉलोनी में इंटरलॉकिंग टाइल्स से गली पक्की होगी। सारंग रोड पर प्रजापति
धर्मशाला में लाइब्रेरी भी बनेगी। मदान ने कहा कि सोनीपत के भविष्य
को ध्यान में रखकर ये कार्य शुरू किए जा रहे हैं। हमारा लक्ष्य शहर को सुंदर और सुविधायुक्त
बनाना है। इन योजनाओं से सोनीपत में विकास की नई गाथा लिखी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना