भारत विकास परिषद की प्रयाग शाखा में नए दायित्वधारियों ने ली शपथ
- Admin Admin
- Apr 14, 2025

--राज नारायण अध्यक्ष, प्रो सुनील कांत सचिव एवं डॉ पुरुषोत्तम कोषाध्यक्ष
प्रयागराज, 14 अप्रैल (हि.स.)। भारत विकास परिषद प्रयाग शाखा के सत्र 2025-26 के नवीन दायित्वधारियों का शपथ ग्रहण समारोह सिविल लाइन स्थित एक होटल में हुआ। प्रयाग प्रांत के अध्यक्ष आर एस सिंह ने सत्र 2025-26 के लिए राज नारायण अग्रवाल को अध्यक्ष, प्रोफेसर सुनील कांत मिश्रा को सचिव एवं डॉ पुरुषोत्तम दास केसरवानी को कोषाध्यक्ष पद पर शपथ ग्रहण कराया। पांच नए सदस्यों ने भी इस अवसर पर शपथ ग्रहण लिया।
समारोह के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने भारत विकास परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि परिषद के कार्य भारत निर्माण में बहुत सहायक रहे हैं। इस तरह के कार्यों को आमजन तक भी पहुंचने की आवश्यकता है।
विशिष्ट अतिथि पद्मश्री श्याम बिहारी अग्रवाल ने साहित्य, कला और संस्कृति को प्रोत्साहित करने वाले कार्यक्रमों को परिषद में बढ़ावा देने की बात की और जीवन में कला की महत्ता को प्रकाशित किया। पूर्व अध्यक्ष डॉ अल्पना अग्रवाल ने कहा कि पिछले दो वर्षों में भारत विकास परिषद प्रयाग शाखा के सदस्यों के सहयोग से किए गए कार्यों हेतु प्रयाग प्रांत द्वारा शाखा को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। हम सभी को उन्नत एवं विकसित भारत हेतु संकल्प बद्ध होकर कार्य करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ सी.ए डॉ नवीन चंद्र अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष ने विगत दो वर्षों में विशिष्ट जनों द्वारा विशेष सहयोग हेतु उनका अंग वस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। पूर्व सचिव प्रोफेसर विवेक भदोरिया ने सत्र 2024-25 की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। अध्यक्ष राज नारायण अग्रवाल ने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि पिछले वर्षों की भांति वर्तमान वर्ष में भी और बेहतर कार्य करने की कोशिश की जाएगी।
डाॅ उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर सुनील कांत मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ पुरुषोत्तम दास केसरवानी ने किया। प्रोफेसर राजेश गर्ग ने सुधीर नारायण का एवं डॉ जगदीश्वर द्विवेदी ने श्याम बिहारी अग्रवाल का परिचय प्रस्तुत किया। इस अवसर पर नए सदस्यों, विशिष्ट अतिथि, मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह एवं शाल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एडवोकेट आरपी अग्रवाल, प्रो पूनम मित्तल, प्रो अशोक मित्तल, डॉ भाष्कर बनर्जी, निशीथ जौहरी, विनोद कुमार, दिनेश मिश्रा, प्रवीण कुमार, दिनेश रस्तोगी सहित कई लोग उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र