
पानीपत, 17 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत सीआईए वन पुलिस टीम ने नांगलखेड़ी के पास कलेक्शन एजेंट से चाकू की नोक पर की गई 26 लाख रूपए लूट की वारदात में शामिल गिरोह के फरार तीसरे आरोपी को गुजरात के पाटन से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मुस्ताक उर्फ मुस्तफा निवासी बराही पाटन गुजरात के रूप में हुई।
सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने गुरुवार काे बताया कि पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी वनराज भाई उर्फ विपुल निवासी वेड पाटन, दलीप भाई निवासी पदराडा पाटन गुजरात व फरार दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर लूट की वारदात कबूल की है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि लूटी गई राशि में से उसको 50 हजार रूपए मिले थे। जो उसने सारे पैसे खर्च कर दिए।
प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी वनराज उर्फ विपुल व दलीप के कब्जे से लूटी गई राशि में से 20 लाख रूपये व वारदात में प्रयुक्त कार बरामद कर दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा चुका है। गुरुवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी मुश्ताक को न्यायालय पेश किया जहां से मुश्ताक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा