नई समय सारणी से कोलकाता जाने वाले यात्रियों को होगी असुविधा

अररिया, 27 दिसम्बर(हि.स.)।

1 जनवरी से लागू होने वाली रेलवे की नई समय सारणी से जोगबनी- कोलकाता के बीच परिचालित होने वाली त्रि-सप्ताहिक ट्रेन को भी स्पीड अप करते हुए परिवर्तित किया गया है।

नई समय सारणी के अनुसार कोलकाता से जोगबनी के लिए प्रस्थान करने वाली 13159 चित्तपुर एक्सप्रेस अब अपने पुराने समय रात्रि 8:55 के स्थान पर रात्रि 9:45 पर चलेगी।जबकि जोगबनी से कोलकाता जाने वाली 13160 पहले के टाइम टेबल अहले सुबह 3:20 के स्थान पर 2. 35 मिनट पर ही कोलकाता पहुंच जाएगी। इस ट्रेन को भी 55 मिनट स्पीड अप किया गया है।

इस संदर्भ में डीआरयूसीसी के सदस्य बच्छराज राखेचा एवं विनोद सरावगी के द्वारा कटिहार रेल मंडल के माध्यम से प्रस्ताव भेजने के साथ साथ रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर कोचिंग से भी पत्राचार किया गया था कि जहां कोलकाता से जोगबनी के लिए खुलने का समय डेढ़ घंटा बढ़ाया जाय।वहीं जोगबनी से इसका प्रस्थान सांयकल 4:00 बजे किए जाने का सुझाव दिया गया था।कहा कि कोलकाता से इसका प्रस्थान समय का परिवर्तन काफी स्वागत योग्य है,जबकि जोगबनी से कोलकाता जाने के क्रम में नया समय काफी असुविधाजनक एवं निराशाजनक है।

जोगबनी से कोलकाता जाने के क्रम में इसका जोगबनी से प्रस्थान समय 4:00 बजे अपराह्न करने से यह ट्रेन कोलकाता प्रातः 4:00 बजे पहुंचती,जबकि नए समय सारणी के अनुसार यह ट्रेन अहले सुबह 2:35 पर ही कोलकाता पहुंच जाएगी जो यात्रियों के लिए काफी असुविधाजनक साबित होगी। यात्रि न तो आराम से सो सकेंगे और इतनी अहले सुबह कोलकाता पहुंचकर उन्हें सुबह होने के इंतजार में स्टेशन पर ही समय गुजराना होगा।

इस ट्रेन का जोगबनी से प्रस्थान समय अपराह्न 4:00 बजे करने के लिए बिहार दैनिक रेल यात्री संघ, इंडो नेपाल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ रेल यूजर्स, रेलवे कम्यूटर्स फोरम , स्टेशन सलाहकार समिति, रेल संघर्ष समिति आदि ने रोस प्रकट करते हुए कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए वे रेल मंत्रालय से पत्राचार करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर