डाकघर से नवजात हुआ चोरी, पुलिस ने महज चार घण्टे में आरोपित महिला समेत बच्चा किया बरामद
- Admin Admin
- Feb 03, 2025
कानपुर, 03 फरवरी (हि.स.)। कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा चौराहा स्थित मुख्य डाकघर में सोमवार को एक महिला ने चालीस दिन के नवजात काे चुरा कर रफूचक्कर हो गयी। रोती बिलखती मां थाने पहुंची। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से रिपोर्ट दर्ज करते हुए आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से घटना के महज चार घण्टे में आरोपित महिला को गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद कर लिया।
सहायक पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार ने बताया कि नौबस्ता थाना क्षेत्र के मछरिया की रहने वाली फरहा नाज अपने चालीस दिन के बच्चे के साथ बड़ा चौराहा स्थित मुख्य डाकघर में अपना आधार कार्ड संशोधन करवाने आई थी। इस दौरान बच्चे ने पॉटी कर दी। जिसके बाद वहां पर मौजूद एक महिला ने कहा कि बच्चा मुझे दे दो। पहले आप अपना काम निपटा लो। बच्चे की मां उस महिला की बातों में आकर अपने कलेजे के टुकड़े को उस अनजान महिला के हाथों में सौंपकर आधार कार्ड संशोधन में व्यस्त हो गई। उधर मौके का फायदा उठाकर आरोपित महिला बच्ची को लेकर फरार हो गई।
आधार कार्ड का काम करवाने के बाद जब महिला बाहर आई तो उसने देखा कि उसकी बच्ची और महिला दोनों गायब हैं। जिसके बाद वह फूट-फूट कर रोने लगी। रोती बिलखती हुई मां कोतवाली थाने पहुंची। पुलिस ने महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करते हुए डाकघर में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो महिला अपनी गोद मे बच्चे को लेकर डाकघर से बाहर निकलती हुई दिखाई दी।
ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत लगाए गए कैमरे के जरिए जब उस महिला का पीछा किया गया तो उसकी लोकेशन चमनगंज की निकली। पुलिस ने जब चमनगंज पहुंचकर इलाकाई से पूछताछ करी तो उसकी पहचान चमनगंज निवासी अफसाना बानो के रूप में हुई। आरोपित महिला ने बताया कि कई साल पहले उसके भाई की शादी हो चुकी है लेकिन अभी तक वह बेऔलाद है। भाई और भाभी का दुख उससे देखा नहीं जाता है। सोमवार को वह भी डाकघर अपने आधार कार्ड के काम से गयी थी। इसी दौरान उसे बच्चा चुराने का मौका मिल गया।
एसीपी ने बताया कि आरोपित महिला ने अपराध स्वीकार कर लिया है और उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप