आजादी पर्व उत्सव कार्यक्रम के तहत निकाली गई शहीद सम्मान यात्रा

भागलपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। अगस्त क्रांति और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 9 से 15 अगस्त तक आजादी के मूल्यों को बढावा देने के उद्देश्य से आजादी पर्व उत्सव कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को शहीद सम्मान यात्रा निकाला गया।

यात्रा के समापन पर सभा को सम्बोधित करते हुए जनप्रिय के निदेशक गौतम कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के नायकों और उनके विचारों को पुनः आत्मसात करने की जरूरत है। देश के नफरती ताकतों द्वारा लगातार आजादी आंदोलन के नायकों, उनके मूल्यों और संविधान पर हमला कर रहे है। पीस सेंटर परिधि के उदय ने कहा इतिहास मे 9 अगस्त एक महत्वपूर्ण तारीख है। 1942 में आज के ही दिन महात्मा गांधी ने करो या मरो नारा के साथ ब्रिटिश हुकूमत की तानाशाही, शोषण और अत्याचार के खिलाफ भारत छोड़ो अन्दोलन की शुरुआत की गयी। डॉ फारुख अली और जयंत जलद ने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन में आपसी भाईचारा, एकता, सक्रियता, साहस, धैर्य और सहन का अद्धभूत मिशाल पेश की गई।

समापन में उज्जवल घोष, गांधी विचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमित रंजन, उमेश कुमार नीरज, प्रकाशचंद्र गुप्ता, ललन, राजीव और बाबुलाल कुमार पासवान आदि ने अपने विचार रखे। उक्त अवसर पर अमरीना सेराज, हबीब मुर्शिद, सुमन देवी,रेखा देवी, पिंकी देवी, पूजा कुमारी, श्रवण कुमार सहनी, प्रीती कुमारी, राजू महलदार, मनोज कुमार, दिपक मंडल, मदन मंडल, साक्षी कुमारी, खुशी कुमारी, रूचिका कुमारी, सोनक्षी कुमारी, और सोनू मंडल सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर