
रामगढ़, 31 मई (हि.स.)। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इंटरमीडिएट के साइंस और कॉमर्स संकाय का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया। रामगढ़ जिला के मांडू स्थित आईजीएस कॉलेज का छात्र जरबा निवासी निखिल कुमार 460 अंक हासिल कर विज्ञान संकाय में जिला टॉपर बना।
निखिल कुमार का परिवार साधारण किसान है। उनके पिता गणेश साव कृषि काम और मां घर का काम संभालती हैं। आर्थिक संकट के बावजूद निखिल ने शिक्षा को ही प्राथमिकता दी। उसने विज्ञान संकाय से परीक्षा दी थी और हर विषय में बेहतरीन अंक पाए हैं। उसने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज के शिक्षक और अपने परिजनों को दिया है ।
निखिल अब बीटेक (मैकेनिकल)से इंजीनियरिंग करना चाहता है। उसने बताया कि वे रोजाना 6 से 8 घंटे पढ़ाई करता था। समय का सही इस्तेमाल करता था । निखिल ने कहा कि मेहनत और लगन सही दिशा हो तो कोई भी छात्र आगे बढ़ सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश