
सिलीगुड़ी,1 अप्रैल (हि.स)। टॉय ट्रेन की चपेट में आने से एक नौवीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई, जबकि उसकी बड़ी बहन घायल हो गई है। मृत छात्रा का नाम रोशनी राई (15) है। वह मकाइबाड़ी इलाके की रहने वाली थी। जबकि उसकी दीदी प्रतीक्षा राई (19) घायल है। इधर, हादसे के बाद मंगलवार को मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने कार्शियांग रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया जिससे कार्शियांग में तनाव का माहौल है।
सूत्रों के अनुसार, छात्रा अपनी दीदी प्रतीक्षा के साथ सोमवार दवा खरीदने के लिए निकली थी। तभी बाजार के पास रेलवे लाइन से जाते समय कथित तौर पर पीछे से एक टॉय ट्रेन ने दोनों को टक्कर मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बरामद कर कार्शियांग सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के बाद उसकी दीदी प्रतीक्षा को छुट्टी दे दी गई, लेकिन रोशनी को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां से फिर रोशनी को सिलीगुड़ी के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि वहां देर रात उसकी मौत हो गई। घटना के बाद रेलवे प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने कार्शियांग रेलवे स्टेशन पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि, दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) के निदेशक रिषभ चौधरी ने कहा कि ट्रेन की ओर से कोई लापरवाही नहीं हुई है। दोनों लड़कियां लाइन पर चल रही थी और उनके कानों में हेडफोन लगे थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार