जयपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। नववर्ष की पूर्वसंध्या पर मंगलवार काे नशे से दूर रहने की प्रेरणा देने के लिए राजधानी में सैकड़ों स्थानों पर लोगों को गुनगुना दूध पिलाया जाएगा। मुख्य आयोजन इंडियन अस्थमा केयर सोसायटी और राजस्थान युवा छात्र संस्था की ओर से राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर होगा। यहां मंगलवार काे शाम 6 से रात्रि 12 बजे तक आम नागरिकों को दूध पिलाया जाएगा। इसके लिए लोटस डेयरी की ओर से 8 हजार लीटर दूध निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। इंडियन अस्थमा केयर सोसायटी के सचिव धर्मवीर कटेवा ने बताया कि इस मौके पर लोगों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया जाएगा। लोग क्यू आर कोड स्कैन कर इस अभियान से जुड़ सकेंगे। यहां कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी दूध पीने और पिलाने पहुंचेंगे।
अग्रवाल समाज मालवीय नगर की ओर से श्री अग्रसेन भव पर दुग्ध महोत्सव मनाया जाएगा। 31 दिसंबर को रात के 8 बजे बाद श्री अग्रसेन भवन पर आने वाले सभी आगंतुकों को केसर और मेवा युक्त दूध पिलाया जाएगा।
राजस्थान जाट महासभा की ओर से मानसरोवर स्थित केसर चौराहे पर राहगीरों और स्थानीय निवासियों को दूध पिलाया जाएगा। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन की ओर से नववर्ष की शुरुआत दूध के साथ की जाएगी। एक जनवरी को एसएमएस अस्पताल के चरक भवन के मुख्य गेट पर नववर्ष की शुरुआत दूध के साथ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
नववर्ष की शुरुआत दारू नहीं, दूध के साथ अभियान के अंतर्गत सांगानेर के विभिन्न स्थानों पर गुनगुना दूध पिलाया जाएगा, तो कहीं दूध के साथ जलेबी भी खिलाई जाएगी। मिल्क क्लब संस्था की ओर से सांगानेर विधानसभा के विभिन्न वार्डों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 31 दिसंबर को शाम 6 बजे से सांगानेर के सीटीएस बस स्टैंड पर मुख्य कार्यक्रम होगा। इसके अलावा कई वार्डों में दूध पिलाकर नववर्ष का स्वागत किया जाएगा। नारायण मानव सेवा समिति की ओर से प्रताप नगर के कुंभा मार्ग पर दूध महोत्सव होगा। संस्था अध्यक्ष चंद्र मोहन चहेता ने बताया कि बीते कई सालों से संस्था की ओर लोगों को दूध पिलाकर नववर्ष की बधाई दी जाती है। 31 को शाम 5 बजे से लोगों को दूध पिलाने का कार्यक्रम शुरू होगा। इस दौरान लोगों को शराब छोडने का संकल्प भी दिलवाया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश