फिर बदलेगा मौसम, पारे में आया उतार चढ़ाव, 21-22 को प्रदेश में बारिश ओलावृष्टि संभव 

जयपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदलेगा। नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के उत्तरी-पश्चिमी व उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। 21-22 जनवरी को चौथी बार प्रदेश में मावठ होने से रबी की फसलों का उत्पादन बढ़ेगा। हालांकि मौसम साफ रहने से प्रदेश के अधिकांश शहरों के दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। प्रदेश के दिन और रात के तापमान में दो से 10 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। रविवार को 15 से ज्यादा जिलों में कोहरे का प्रभाव रहा। कोटा में उदयपुर हाईवे पर धुंध के कारण तीन सड़क हादसों में 8 गाड़ियां भिड़ गईं। इसमें एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। धौलपुर के दिन के तापमान में सबसे ज्यादा 10.1 और रात के तापमान में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी माउंट आबू में 8.8 डिग्री दर्ज की गई।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 21-22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के उत्तर-पश्चिमी व उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। यह बारिश रबी की फसलों के लिए फायदेमंद साबित होगी। वहीं प्रदेश के 15 शहरों का रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 30.6 डिग्री के साथ डूंगरपुर का दिन और 12.8 डिग्री के साथ बाड़मेर की रात सबसे गर्म रही। आगामी दो दिन कडाके की सर्दी से आमजन को थोडी राहत मिलेगी। 20 जनवरी से प्रदेश में कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने की संभावना जताई है। एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के एरिया पर एक्टिव होगा। जिसके कारण उत्तरी हवाओं का प्रभाव राजस्थान समेत दूसरे मैदानी राज्यों में कम हो जाएगा। वहीं राजस्थान में पश्चिमी हवाएं भी चलने की संभावना है। जिससे शहरों के तापमान में इजाफा होगा और दिन में तेज धूप निकलने की संभावना है। 21 जनवरी को राजस्थान में आसमान साफ रहने और तेज धूप निकलने की संभावना है।

जयपुर का पारा बढ़ा, दिन में खिली तेज धूप

जयपुर के पारे में बढ़ोतरी हुई है। इससे आमजन को तेज सर्दी से थोड़ी राहत मिली है। रविवार को जयपुर में तेज धूप खिली। आगामी दो दिन भी जयपुर के पारे में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। 21 को मौसम में बदलाव देखने मिल सकता है। इससे शाम के समय बादल छाने के साथ 22 को कहीं-कहीं हल्की बारिश की भी संभावना है। जयपुर के दिन के तापमान में 6.1 और रात के तापमान 3.7 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 25.7 और न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री दर्ज किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर