रांची, 21 नवम्बर (हि. स.)। रांची के बीआईटी थाना क्षेत्र के नेवरी गांव निवासी शाहजहां अंसारी ( 35) का अब तक सुराग नहीं मिल पाया है। वह गत 19 नवंबर सुबह से लापता है। इस संबंध में उनके पिता मुस्तफा अंसारी ने स्थानीय थाना को आवेदन देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है।
परिजनाें ने लिखित आवेदन में बताया है कि मेरा बेटा शाहजहां अंसारी अपने घर से 19 नवंबर को घर से सुबह लगभग 9 बजे कचहरी गवाही देने की बात कहकर निकला था और गायब हो गया है। परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।
इस संबंध में ओपी प्रभारी संजीव कुमार ने गुरुवार को बताया कि लापता युवक की तलाश की जा रही है। वह कोर्ट में गवाही देने गया था। उसका मोबाईल भी बंद है। जांच पड़ताल की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे