कैथल: गुहला ब्लॉक समिति चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास
- Admin Admin
- Nov 27, 2024
22 में से 19 मेंबरों ने की वोटिंग
कैथल, 27 नवंबर (हि.स.)। गुहला ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन के खिलाफ बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया। समिति के 22 में से 19 सदस्याें ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया है। ब्लाक समिति चेयरपर्सन कांग्रेस पार्टी से संबंधित हैं। सदस्यों ने चेयरपर्सन पर आरोप लगाया है कि पिछले दो सालों में उन्होंने उनके वार्डों में कोई भी विकास कार्य नहीं करवाए हैं। इस मुद्दे को कई बार चेयरपर्सन के समक्ष रखा। लेकिन उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, इसलिए समिति के सभी सदस्य उनसे नाराज थे। उन्होंने चेयरपर्सन को हटाने का फैसला लिया और आज 19 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के हक में वोटिंग की। गुहला के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने बताया कि ब्लॉक समिति गुहला के कुल 23 मेंबर थे, जिनमें से एक ने विदेश जाने के कारण इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद अब सदस्यों की संख्या 22 रह गई थी, जिनमें से आज 22 में से 19 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वोटिंग की है। कांग्रेस समर्थित चेयरपर्सन सदस्यों के वार्डों में विकास कार्य करवाने में असंतुष्ट थी, इसीलिए सभी उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए। भाजपा ने लोकसभा चुनाव से पहले जेजेपी के चेयरमैन दीपक मलिक जाखौली के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर उसे पद से हटाया था, वहीं अब विधानसभा चुनाव के बाद जिले की दो कांग्रेस समर्थित चेयरपर्सन को हटा दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज