उन्नत किस्मों की बुवाई पर किसानों को मिलेगा अनुदान

- सरकार ने प्रदेश के आठ जिलाें के किसानाें से मांगे आवेदन

चंडीगढ़, 12 नवम्बर (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने गेहूं की उन्नत किस्मों की बुवाई करने पर किसानों को 3600 रुपये प्रति एकड़ अनुदान देगी। इसके लिए मंगलवार को प्रदेश के आठ जिलों के किसानों से आवेदन मांगे गए हैं। यह आवेदन 25 दिसम्बर तक किए जा सकते हैं।

कृषि तथा किसान कल्याण विभाग ने खाद्य एवं पोषण सुरक्षा गेहूं स्कीम के अंतर्गत हरियाणा के आठ जिलों में उन्नत तकनीक से अधिक उपज देने वाली किस्मों में गेहूं के समूह प्रदर्शन प्लांट पर अनुदान किसानों को दिया जाना है। जिसमें अंबाला, भिवानी, हिसार, झज्जर, मेवात, पलवल, चरखी दादरी और रोहतक जिले शामिल हैं।

अनुदान लेने के लिए किसानों को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की वेबसाइट पर 25 दिसम्बर तक कर सकते हैं। उन्नत तकनीक से अधिक उपज देने वाली किस्मों में गेहूं के प्रदर्शन प्लांट पर 3600 रुपये प्रति एकड़ अनुदान मिलेगा। सरकार आठ जिलों के 1041 एकड़ जमीन पर गेहूं बुवाई के लिए 37.48 लाख अनुदान दिया जाएगा।

विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक एक किसान अधिकतम ढाई एकड़ का लाभ ले सकता है। 20 प्रतिशत लाभ अनुसूचित जाति, महिला किसान, लघु एवं सीमांत किसानों के लिए उपलब्ध है। किसानों को इसमें प्रयोग होने वाली कृषि सामग्री खरीदने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर