सत्यापन संबंधी चिंताओं के कारण बीपीएल परिवारों का कोई राशन नहीं रोका गया-सरकार

जम्मू, 19 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने बुधवार को सत्यापन संबंधी मुद्दों के कारण गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवारों को दिए जाने वाले राशन को रोकने से इनकार किया। विधायक मीर सैफुल्लाह के एक प्रश्न के उत्तर में सरकार ने कहा कि सभी पात्र परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत उनके हक का अनाज और गैर-प्राथमिकता वाले परिवार (एनपीएचएच) श्रेणी के तहत रियायती दरों पर अनाज मिल रहा है।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के विभाग के प्रभारी मंत्री ने कहा कि सत्यापन संबंधी चिंताओं के कारण किसी भी राशन को नहीं रोका गया है।

उन्होंने कहा कि सभी पात्र परिवारों लाभार्थियों को उनकी पात्रता/स्वीकृत पैमाने के अनुसार, एनएफएसए के तहत मुफ्त और एनपीएचएच समूह के तहत अत्यधिक रियायती दरों पर अनाज मिल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर