भुगतान नहीं तो पानी नहीं, टीएमसी ने एक दिन में काटे 129कनेक्शन

मुंबई ,27मार्च ( हि. स. ) । ठाणे नगर निगम का जल आपूर्ति विभाग ने लगता है तय ही कर लिया है कि उन ग्राहकों की पानी की आपूर्ति काटी जाएगी जिन्होंने अपने पानी के बिल का भुगतान नहीं किया है। आज पूरे दिन में 129 पानी के कनेक्शन काटे गए। वर्ष के दौरान जलदाय विभाग ने कुल 12,790 कनेक्शन काटे हैं।

ठाणे मनपा जलदाय विभाग ने बकाया व चालू बिलों की वसूली के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है। वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले अधिकतम बिल संग्रहण किया जाएगा। बड़े आवासीय परिसरों, टावरों और वाणिज्यिक ग्राहकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस वर्ष अब तक 13,402 लोगों को नोटिस जारी किये गये हैं। उपनगरीय अभियंता विनोद पवार ने बताया कि 2361 मोटर पंप जब्त किए गए हैं और 676 पंप रूम सील किए गए हैं।

हाल ही में जलदाय विभाग ने इस वित्तीय वर्ष में अब तक बकाया व चालू बिलों के 225 करोड़ रुपए में से 136 करोड़ रुपए वसूल कर लिए हैं। यह वसूली पिछले वर्ष इसी अवधि में हुई वसूली से 13 करोड़ रुपये अधिक है।

मार्च के अंत तक बकाया सहित अपने जल बिलों का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं की जलापूर्ति अप्रैल के पहले सप्ताह में काट दी जाएगी। इसके अलावा, प्रशासनिक शुल्क/जुर्माना/बकाया पर ब्याज पर लागू 100 प्रतिशत छूट योजना अगले वर्ष लागू नहीं होगी। इस अभय योजना की वैधता 31 मार्च 2025 तक रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर