फरीदाबाद : डेढ़ करोड़ का किसी ने नहीं किया क्लेम, पुलिस खजाने में हुए जमा
- Admin Admin
- Mar 25, 2025

फरीदाबाद, 25 मार्च (हि.स.)। फरीदाबाद में कार से मिले डेढ़ करोड़ रुपए अभी तक कोई क्लेम करने नहीं आया। पुलिस को इस मामले में नोएडा की कंपनी की लेडी मैनेजर का इंतजार था लेकिन वह भी थाने नहीं आई। जिन 2 युवकों से कैश पकड़ा गया, उन्होंने इसी मैनेजर के कैश के लिए भेजने की बात कही थी। वहीं कैश पर किसी के दावा न करने के बाद पुलिस रुपए को खजाने में जमा करा दिया। इसकी पुष्टि मंगलवार काे ग्रीन फील्ड चौकी के इंचार्ज सुनील कुमार ने की।
सुनील ने यह भी बताया कि एक युवक आया था, जो खुद को कंपनी का वकील बता रहा था। मगर, मीडिया का जमावड़ा देखकर वह रफूचक्कर हो गया। बता दें कि फरीदाबाद पुलिस ने सोमवार रात को कार से डेढ़ करोड़ रुपए बरामद किए थे। 500-500 के नोटों के बंडल 3 बैगों में भरे हुए थे। दो युवक यह कैश गुरुग्राम से नोएडा लेकर जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें पकड़ा तो बचने के लिए उन्होंने चौकी इंचार्ज को 25 लाख रुपए का ऑफर दिया। मगर, इंचार्ज ने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी गई। पुलिस कार, कैश और युवकों को थाने ले गई। जहां नोट गिनने के लिए मशीन मंगाई गई। शुरुआती पूछताछ में युवकों ने कहा कि उन्हें कंपनी की लेडी मैनेजर लक्ष्मी ने यह कैश लेने के लिए भेजा था। हालांकि पुलिस को शक है कि ये पैसा हवाला का है। दोनों युवकों को फिलहाल थाने में ही बैठाकर पूछताछ की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर