’मोर दुआर, साय सरकार महाभियान’ के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
- Admin Admin
- Apr 16, 2025

महासमुंद, 16 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण विशेष पखवाड़ा (मोर दुआर, साय सरकार महाभियान) के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर विनय कुमार लंगेह द्वारा महासमुंद में जिला और विकासखण्ड स्तर पर नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
जिला स्तर पर जिला पंचायत सीईओ एस आलोक को नोडल अधिकारी और अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू एवं अपर कलेक्टर डॉ. रविराज ठाकुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार से विकासखण्ड स्तर पर महासमुंद विकासखंड के लिए नोडल अधिकारी एसडीएम हरिशंकर पैकरा, सहायक नोडल अधिकारी सीईओ बरन सिंह मांडवी, बागबाहरा विकासखण्ड के लिए नोडल अधिकारी एसडीएम उमेश कुमार साहू को, सहायक नोडल अधिकारी सीईओ एमएल मंडावी, पिथौरा विकासखण्ड के लिए नोडल अधिकारी एसडीएम ओंकारेश्वर सिंह को, सहायक नोडल अधिकारी सीईओ सीपी मनहर को, बसना विकासखण्ड के लिए नोडल अधिकारी एसडीएम मनोज कुमार खाण्डे को, सहायक नोडल अधिकारी सीईओ पीयूष ठाकुर को और सरायपाली विकासखण्ड के लिए नोडल अधिकारी नम्रता चौबे (आईएएस) एसडीएम को, सहायक नोडल अधिकारी सीईओ जनपद पंचायत अमित को बनाया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और संबंधित अधिकारियों को महाभियान के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल