जुलाना नपा से भाजपा नेता सत्यवान खटकड़ हुए बागी,किया निर्दलीय नामांकन

जींद, 17 फ़रवरी (हि.स.)। जुलाना कस्बे के भाजपा नेता सत्यवान खटकड़ भाजपा की टिकट न मिलने से बागी हो गए। सत्यवान खटकड़ ने सोमवार को निर्दलीय नामांकन किया। सत्यवान खटकड़ ने कहा कि पार्टी ने उनके साथ अन्याय किया है। पार्टी के लिए वो 2014 से कार्य कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने उनकी अनदेखी करते हुए बाहरी प्रत्याशी को टिकट दे दी। लोकल कार्यकर्ताओं से उन्होंने विचार-विमर्श करके निर्दलीय नामांकन कर दिया। सत्यवान खटकड़ ने कहा कि उन्होंने विधायक की टिकट के लिए भी नामांकन किया था। उस समय भी उनके साथ अनदेखी की गई। खटकड़ ने कहा कि उन्होंने पार्टी छोड़ दी है। अब उनका पार्टी से कोई संबंध नही है। उन्होंने सोशल मीडिया से भाजपा के सभी पोस्ट्स को हटा दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर