
नई दिल्ली, 4 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने बदमाशों व शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए पांच को गिरफ्तार है। इनमें तीन बदमाश व दो महिला शराब तस्कर शामिल हैं। उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी आशीष मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि इनके कब्जे से तीन तमंचे, चार कारतूस व मोटरसाइकिल के अलावा अवैध शराब के 222 पव्वे, 24 बीयर व 3400 रुपये नकद बरामद किया गया है।
पकड़े गये एक आरोपित साजिद उर्फ जैद पर लूट समेत 30 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस इन पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर इनके हथियारों व शराब के आपूर्तिकर्ताओं व इनके पूरे नेटवर्क के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार देर रात एएटीएस इंचार्ज इंस्पेक्टर योगेश वशिष्ठ की टीम ने लोनी गोली चक्कर, मुख्य वजीराबाद मार्ग से एक बदमाश दबोचा। गुप्त सूचना के आधार पर पकड़े गए इस बदमाश भागीरथी विहार निवासी शाह नूर के पास से तमंचा व दो कारतूस बरामद हुआ। इसके अलावा अवैध शराब के 112 पव्वे, 24 बीयर व 3400 नकद समेत एक महिला शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। वहीं, ज्योति नगर पुलिस ने नाला रोड, वजीराबाद रोड से एक बाइक सवार संदिग्ध को एक तमंचा व कारतूस समेत गिरफ्तार किया।
इसकी बाइक भी जांच में चोरी की निकली। आरोपित की पहचान पुराना मुस्तफाबाद निवासी साजिद उर्फ जैद के रूप में हुई। इसी कड़ी में नंद नगरी पुलिस ने भी गश्त के दौरान पीली मिट्टी इलाके से एक बदमाश हुसैन उर्फ बाबा को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया । इस पर नौ मामले दर्ज मिले हैं। इसके साथ ही गुरुवार को नंद नगरी पुलिस ने पांच वारदातों में शामिल एक महिला को अवैध शराब के 110 पव्वे के साथ गिरफ्तार किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी