पुलिस ने 27 किलो गांजा के साथ चार आरोपितों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 9 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर पूर्वी जिले की नारकोटिक्स स्क्वायड ने नंद नगरी इलाके से चार ड्रग्स तस्कराें को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपिताें से 27 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत 13 लाख 50 हजार रुपये है। आरोपिताें से तस्करी में इस्तेमाल दो लग्जरी कार भी बरामद हुई है।

उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बुधवार काे बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान गामड़ी एक्सटेंशन निवासी 30 वर्षीय वसीम, 27 वर्षीय अभिषेक, गाजीपुर निवासी 42 वर्षीय महेश चंद्र और 40 वर्षीय ओमपाल सिंह के तौर पर हुई है।

डीसीपी ने बताया कि सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर नारकोटिक्स स्क्वाड के इंस्पेक्टर किरण पाल के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल राजीव, हेड कांस्टेबल आदेश, हेड कांस्टेबल रविंद्र, कांस्टेबल सतीश, कांस्टेबल शुभम और कांस्टेबल बलराज की टीम ने एसीपी विवेक के त्यागी के सुपरविजन में नंद नगरी इलाके से दो संदिग्ध गाड़ियों को रोककर छानबीन की।

दोनों गाड़ियों में तलाशी लेने पर उसमें रखे दो प्लास्टिक बैग से 27 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके बाद नंद नगरी थाने में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों कार में सवार चार आरोपिताें को गिरफ्तार किया। वहीं डीसीपी ने बताया कि गांजा और कार को जब्त कर लिया गया है और आरोपिताें से पूछताछ कर उनके स्रोत का पता लगाया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर