नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन ने बजट को लेकर सरकार से की विशेष मांग
- Neha Gupta
- Jan 30, 2025


जम्मू, 30 जनवरी । आगामी बजट को लेकर नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन, जम्मू के अध्यक्ष कॉमरेड हरपाल सिंह ने सरकार से विशेष मांग रखते हुए कहा कि जम्मू डिविजन के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया जाए और नए रेल रूटों को जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि रेलवे कर्मचारी इस बजट को बड़ी उम्मीदों से देख रहे हैं और सरकार से अपेक्षा रखते हैं कि उनके हितों को प्राथमिकता दी जाएगी।
कॉमरेड हरपाल सिंह ने आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा का स्वागत किया लेकिन इसके तहत 100 प्रतिशत फिटमेंट फैक्टर लागू करने की मांग उठाई। साथ ही उन्होंने रेलवे में नई भर्तियों की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए ताकि रेलवे का कार्यप्रणाली सुचारू रूप से संचालित हो सके।
इसके अलावा उन्होंने सरकार से आयकर सीमा बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि नौकरीपेशा कर्मचारियों की सालाना आय पर 10 लाख तक की सीमा को टैक्स फ्री किया जाए जिससे मध्यमवर्गीय परिवारों को आर्थिक राहत मिल सके। रेलवे कर्मचारियों की इन मांगों के साथ यूनियन ने केंद्र सरकार से अपेक्षा जताई कि आगामी बजट में रेलवे कर्मचारियों और जम्मू डिविजन के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।