तीन राज्यों में वांछित कुख्यात तस्कर की संदिग्ध हालत में मौत 

बांसवाड़ा, 12 फ़रवरी (हि.स.)। गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश पुलिस के लिए सिरदर्द बने कुख्यात तस्कर रब नवाज पठान की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। गुजरात के झालोद में रब नवाज और उसका साथी प्रतापगढ़ निवासी आबिद खान एक कार में सवार थे, जो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे के बाद झालोद पुलिस ने आबिद खान को हिरासत में ले लिया, लेकिन रब नवाज किसी तरह बचकर निकल गया। पुलिस से बचने के लिए रब नवाज ने एक पिकअप वाहन में लिफ्ट लेकर बांसवाड़ा की ओर भागने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान चलती पिकअप में ही उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पिकअप चालक ने वाहन को सीधे सज्जनगढ़ थाना पहुंचाया, जहां पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि रब नवाज पहले से ही हार्ट पेशेंट था और उसकी हार्ट अटैक आने से मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि रब नवाज पठान का मादक पदार्थों की तस्करी का एक विशाल नेटवर्क था, जो राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश तक फैला हुआ था। भोपाल में कुछ दिनों पहले पकड़ी 1800 करोड़ रुपए की एमडी के मामले में भी उसका नाम सामने आया था।

रब नवाज की मौत के बाद पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच कर रही है, यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या यह महज एक संयोग था, या फिर इसमें कोई गहरी साजिश छिपी हुई है ? इधर सज्जनगढ़ थानाधिकारी नागेंद्रसिंह ने बताया कि मृतक के परिवार ने पोस्टमार्टम नहीं कराया था जिस पर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुभाष

   

सम्बंधित खबर