पुलिस अब हार्डकोर अपराधियों का रिकॉर्ड ऑनलाइन करने में जुटी

जयपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। हार्डकोर बदमाशों का रिकॉर्ड अब पुलिस ऑनलाइन करने में जुट गई है। ताकि अपराध की अवस्था में उनकी धरपकड़ और पहचान में आसानी हो। इसी क्रम में जयपुर ग्रामीण जिले की मनोहरपुरा थाना पुलिस ने हार्डकोर बदमाशों का रिकॉर्ड ऑन लाइन रखना शुरू कर दिया हैं। हाल ही में थाना पुलिस की गिरफ्त में आए अंतर जिला गैंग के बदमाशों के कार्यप्रणाली ब्यूरो (एमओबी शाखा) जयपुर ग्रामीण की टीम ने फिंगर व फुट प्रिंट लेकर बदमाशों का रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा हैं। पुलिस ने गिरफ्तार इन पांचों बदमाशों को रिमांड पर लेकर इन की पूरी जानकारी ऑन लाइन डाल दी हैं।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने बताया कि थाना मनोहरपुर पर आठ किसानों के खेतों से 93 नोजल चोरी होने के संबंध में प्रकरण दर्ज हुआ था जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जयपुर ग्रामीण रजनीश पूनिया, सीओ शाहपुरा मुकेश चौधरी,सीआई मनोहरपुर राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर तकनीकी सहायता से गश्त के दौरान संदिग्ध वाहन वर्ना गाडी को चौक किया गया तो उसमे पांच लोग संदिग्ध लगने पर थाना मनोहरपुर पर लाकर गहनता से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा नोजल चोरी की गई। इस के अलावा आरोपिताें ने अलग अलग जिलों में चोरी, नकबजनी, लूट व डकैती करना भी स्वीकार किया। इस गैंग के सदस्यों ने अलग-अलग 40 वारदात करना कबूल किया। बदमाश रिमांड पर हैं जिन से पूछताछ की जा रही हैं। जांच में सामने आया है कि ये बदमाश आदतन अपराधी हैं। जिस पर एमओबी शाखा के विशेषज्ञों द्वारा फिंगर व फुट प्रिंट लेकर खाका तैयार किया गया है। बदमाशों का अन्य थानों से रिकॉर्ड लेकर एचएस खोली जाएगी। इस मामले में पुलिस ने मंगल (25)पुत्र प्रभूदयाल निवासी कालेड पुलिस थाना प्रतापगढ़ अलवर हाल टोडालडी पुलिस थाना रायसर, कालू उर्फ मुकेश (21) पुत्र बाबू निवासी बालाखेडा नादौती सवाईमाधोपुर हाल बापू गांव कोटखावदा,धर्मा उर्फ गुड्डी (19) पुत्र बाबूलाल निवासी बालाखेड़ा नादौती सवाईमाधोपुर हाल बापू गांव कोटखावदा, राजवीर (20) पुत्र बाबूलाल निवासी धोला चिलपिली मोड पुलिस थाना रायसर और दिनेश (20) पुत्र गणेश निवासी खेडली पुलिस थाना लालसोट दौसा को पकड़ा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर