कार्बन कैप्चर तकनीक में वैश्विक स्तर पर अग्रणी कम्पनी बनी एनटीपीसी : मनदीप छाबड़ा
- Admin Admin
- Jan 10, 2025
रायबरेली, 10 जनवरी (हि. स.)। एनटीपीसी ने भारत को ऊर्जा प्रदान करने के 50 वर्ष पूर्ण करने के साथ कार्बन कैप्चर तकनीक में वैश्विक स्तर पर अग्रणी कम्पनी बन गई है। एनटीपीसी ने सतत ऊर्जा में नई उपलब्धियां हासिल की है। यह विचार एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधक मनदीप छाबड़ा ने शुक्रवार को परियोजना के आवासीय परिसर स्थित शगुन उत्सव लाल में आयोजित पत्रकार वार्ता में व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि भारत की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत उपयोगिता कम्पनी एनटीपीसी लिमिटेड ने अपना 50 साल पूरे किए हैं। हम हरित प्रौद्योगिकियों को अपनाने की एनटीपीसी की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ा रहे हैं। इस क्षेत्र में स्वच्छ गतिशीलता की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए है। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी ने जेन-फाेर इथेनॉल, ग्रीन यूरिया और सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल का विकास और मेथनॉल संश्लेषण के लिए भारत के पहले स्वदेशी उत्प्रेरक का उत्पादन करके कीर्तिमान स्थापित किया है। हाइड्रोजन और कार्बन कैप्चर प्रौद्योगिकियों में एनटीपीसी की प्रगति के साथ-साथ ये पहल पर्यावरण की दृष्टि से टिकाऊ भविष्य के लिए इसके दीर्घकालिक दृष्टिकोण को दर्शाती हैं।
मानव संसाधन विभाग की प्रमुख रूमा दे शर्मा ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रचालन व अनुरक्षण रवि प्रकाश अग्रवाल तथा अपर महाप्रबन्धक पर्यावरण संरक्षण प्रीति सिन्हा एनटीपीसी के कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर उप महाप्रबंधक मानव संसाधन डॉ. दिशा अवस्थी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / रजनीश पांडे