सीएसआर पहल के तहत एनटीपीसी कहलगांव ने दिव्यांगजनों के बीच बांटे सहायक उपकरण
- Admin Admin
- Jun 21, 2025
भागलपुर, 21 जून (हि.स.)। एनटीपीसी कहलगांव द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के तहत एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलीम्को) के सहयोग से शनिवार को 183 चिन्हित दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए।
यह वितरण कार्यक्रम कहलगांव परियोजना के समीपवर्ती गांवों के दिव्यांगजनों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी कहलगांव के परियोजना प्रमुख संदीप नाइक, श्रृष्टि समाज की अध्यक्ष प्रज्ञा नाइक, महाप्रबंधक ओ एण्ड एम रवीन्द्र पटेल, महाप्रबंधक मेंटेनेंस प्रभात रंजन बारिक, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन भास्कर गुप्ता सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
पूर्व में आयोजित मूल्यांकन शिविर के माध्यम से चयनित 183 लाभार्थियों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, सामान्य ट्राईसाइकिल, श्रवण यंत्र, सुगम्य छड़ी, अंडरआर्म क्रच, वॉकिंग स्टिक, रोलेटर, एडीएल किट, सीपी चेयर एवं एमएसआईडी किट जैसी सहायक उपकरण प्रदान किए गए। एनटीपीसी कहलगांव का यह प्रयास एक समावेशी समाज के निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम है, जिससे दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। कंपनी अपने परियोजना क्षेत्रों में सामाजिक उत्थान और समावेशिता को प्राथमिकता देते हुए नैगम सामाजिक दायित्व के तहत निरंतर इस प्रकार की पहलों को आगे बढ़ा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



