हरिद्वार, 06 दिसंबर (हि.स.)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आर.के.सिंह व इंडियन ऑयल कारपोरेशन के उत्तर क्षेत्र के महाप्रबंधक (एच.आर) एच.एस. राय ने मोबाइल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सिंह ने बताया कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने सी.एस.आर.फंड से मोबाइल हेल्थ यूनिट के लिए स्वास्थ्य सेवा वाहन (एम्बुलेंस) प्रदान किया गया है। मोबाइल हेल्थ केयर से जनपद के दूरस्थ गांव में प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की जाएगी।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अनिल वर्मा ने बताया कि लक्सर क्षेत्र के चयनित गांव के शारीरिक अपंग व वृद्ध जनों को अब इंडियन ऑयल की इस सेवा से लाभ मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला