ग्राम पंचायत सालोड़ी से पहुंचे लोग : राजस्व ग्रामों के नाम पर जताई आपत्ति, ज्ञापन सौंपा
- Admin Admin
- Dec 26, 2024
जोधपुर, 26 दिसम्बर (हि.स.)। निकटवर्ती ग्राम पंचायत सालोडी के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपकर राजस्व ग्रामों के नाम पर आपत्ति जताई है। इसमें कहा है कि इन राजस्व ग्रामों के नाम व्यक्ति विशेष के नामों पर रखे गए है।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि ग्राम पंचायत सालोड़ी, पटवार मण्डल बेरू, तहसील व जिला जोधपुर के सरपंच व अन्य असामाजिक तत्वों द्वारा मूल गांव सालोड़ी से नवीन प्रस्तावित ग्राम लाखानगर, लाखासागर, जमनानगर, सुन्डालानगर व अन्य राजस्व ग्रामों का प्रस्ताव बनाया गया है जो कि व्यक्ति विशेष के नाम पर है। उक्त प्रस्तावित ग्राम में अधिकतर आबादी असहमत है, साथ ही ग्रामसभा में बिना सहमति से प्रस्ताव लाया गया जिससे जनसाधारण में भारी रोष है। उक्त प्रस्ताव सरपंच द्वारा अपने दादा, परदादा, अपनी माता व सगे संबंधियों के नाम पर लिया गया है जबकि राजस्व बोर्ड (अजमेर) की अधिसूचना के अनुसार कोई भी नया राजस्व ग्राम जब प्रस्तावित किया जाता है तो व्यक्ति विशेष के नाम पर नहीं होगा।
जनसाधारण व ग्राम पंचायत सालोडी के वार्ड पंचों की सहमति के बिना लिए गए प्रस्ताव के कारण ग्रामीणों में भारी असंतोष है, जिससे ग्रामीणों में सांप्रदायिक सद्भावनाओं को ठेस पहुंची है। ज्ञापन में उक्त व्यक्ति विशेष के नाम से प्रस्तावित ग्रामों के नाम को निरस्त करने की मांग की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश