जींद : गन कल्चर व अश्लील गानों को लेकर खाप प्रतिनिधि एसपी से मिले
- Admin Admin
- Mar 26, 2025

जींद, 26 मार्च (हि.स.)। गन कल्चर व अश्लील गानों को लेकर बुधवार को कंडेला खाप पंचायत, माजरा खाप पंचायत, पूनिया खाप पंचायत, जुलाना बाराह खाप पंचायत के पदाधिकारी बुधवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार से मिले। खाप पंचायत प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि अश्लील गानों व गन कल्चर गानों पर जो गांव, देहात में ऊंची आवाज से, डीजे बजाए जाते हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
कंडैला खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला, माजरा खाप पंचायत प्रधान गुरविंदर सिंह संधू, जुलाना बाराह खाप पंचायत प्रधान बसाऊ लाठर ने कहा कि खाप पंचायतों ने सुझाव दिया है कि ऊंची आवाज में डीजे बजाने के लिए मालिक को जिम्मेदार ठहराया जाए। यदि ऊंची आवाज या अश्लील गाना गन कल्चर गानों को बजाते हैं तो डीजे मालिक से एक शपथ पत्र दाखिल करवाया जाए, जो इन शर्तों का उलंघन करते हैं तो उनके खिलाफ ठोस कार्रवाइ्र की जाए। इन गानों से व ऊंची आवाज से पशुओं व बच्चों गर्भवती महिलाओं पर नकारात्मक असर पड़ता है। प्रवक्ता समुंद्र सिंह, पूनिया खाप प्रवक्ता जितेंद्र छात्तर ने कहा कि पुलिस अधीक्षक ने खाप पंचायतों की बातों को ध्यान से सुना और कारवाई करने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही खाप पंचायतों ने कहा कि कुछ मुकद्मों में महिलाएं कानुनों का दुप्रयोग करती हैं और 75-80 साल तक के बुजुर्गो पर भी छेड़छाड़ व अश्लीलता के आरोप लगाए जाते हैं। ऐसे मुकद्मों को किसी उच्च अधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल करवाई जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा