ओडिशा वॉरियर्स ने महिला हॉकी इंडिया लीग की धमाकेदार शुरुआत की,दिल्ली एसजी पाईपर्स को 4-0 से हराया
- Admin Admin
- Jan 13, 2025
रांची, 13 जनवरी (हि.स.)। उद्घाटन महिला हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के पहले मैच में रविवार रात ओडिशा वॉरियर्स ने दिल्ली एसजी पाइपर्स को 4-0 से हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरूआत की।ओडिशा वॉरियर्स के लिए यिब्बी जानसन (16` और 37`), बलजीत कौर (42`) और फ्रीके मोएस (43`) ने स्कोर किया।
.महिला हॉकी इंडिया लीग एक शानदार समारोह के साथ शुरू हुई जहां कलाकारों ने झारखंड की संस्कृति का प्रदर्शन किया। झारखंड सरकार की विधान सभा सदस्य और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने चार महिला एचआईएल टीमों के कप्तानों के साथ महिला हॉकी इंडिया लीग ट्रॉफी का अनावरण किया।
ओडिशा वॉरियर्स का दमदार प्रदर्शन
ओडिशा वॉरियर्स की तरफ से यिब्बी जानसन ने शानदार खेल दिखाते हुए दो गोल किए। उन्होंने पहला गोल 16वें मिनट में किया और फिर 37वें मिनट में एक और गोल दागकर टीम की बढ़त को मजबूत किया। इसके बाद, बलजीत कौर ने 42वें मिनट में गोल कर विरोधी टीम पर दबाव बढ़ा दिया। फ्रीके मोएस ने 43वें मिनट में गोल कर वॉरियर्स की जीत को और भी पुख्ता कर दिया।
दिल्ली एसजी पाइपर्स की रणनीति नाकाम
दिल्ली एसजी पाइपर्स ने मैच के दौरान आक्रामक खेल दिखाने की कोशिश की, लेकिन ओडिशा वॉरियर्स के सशक्त डिफेंस और गोलकीपर के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण वे एक भी गोल करने में नाकाम रहे। टीम की रणनीति और तालमेल कमजोर दिखाई दिए, जिससे वे पूरे मैच में दबाव में रहीं।
मैच का माहौल
रांची के हॉकी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक पहुंचे थे। दर्शकों ने दोनों टीमों का उत्साह बढ़ाया, लेकिन ओडिशा वॉरियर्स के खेल ने उन्हें खासा प्रभावित किया। वॉरियर्स की आक्रामकता और फिनिशिंग ने मैच को एकतरफा बना दिया।
आगे की उम्मीदें
ओडिशा वॉरियर्स की यह जीत न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगी, बल्कि टीम को टूर्नामेंट में आगे के मुकाबलों के लिए मजबूती भी देगी। वहीं, दिल्ली एसजी पाइपर्स को अपनी कमजोरियों पर काम करने की जरूरत होगी, ताकि वे अपने अगले मैचों में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
महिला हीरो हॉकी इंडिया लीग के इस शानदार आगाज ने दर्शकों को रोमांचक मुकाबलों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे